गढ़वा, सितम्बर 2 -- खरौंधी,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में केसीसी, फसल बीमा, बैंक से संबंधित अन्य बीमा कार्य तथा लघु कुटीर उद्योग के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। बीडीओ ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए मात्र एक रुपये में फसल बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसलिए सभी बैंक केसीसी ऋणधारकों का फसल बीमा सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए लघु कुटीर उद्योग सरल प्रक्रिया में ऋण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में जेएसएलपीएम से संबंधित वित्तीय कार्यों पर एलडीएम द्वारा चर्चा की गई। इस दौरान केनरा बैंक राजी, इंडियन बैंक अरंगी, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक खरौंधी क...