महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक हुई। इसमें डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के दौरान डीएम ने सीएम युवा योजना में बैंकों की लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि सभी शाखा प्रबंधक एक सप्ताह के भीतर सीएम युवा और अन्य स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े लंबित मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि देरी पर संबंधित शाखा प्रबंधक की जवाबदेही तय की जाएगी। यूपी ग्रामीण बैंक की गांगी बाजार और पनियरा शाखा की शिकायतों पर उन्होंने शाखा प्रबंधक और पर्यवे...