बलरामपुर, जून 20 -- बलरामपुर संवाददाता। बैंक की जिम्मेदारी है वह सीडी रेशियों बढ़ाएं। बैंक निर्धारित समय सीमा में स्वरोजगार योजनाओं के ऋण आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुए ऋण प्रदान करे। यह बातें डीएम पवन अग्रवाल ने कही। शुक्रवार को जिलाधिकारी बैंकर्स समिति की बैठक में लोगों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने प्रमुख बैंको का सीडी रेशियों कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रमुख बैंक द्वारा लाभार्थियों को ऋण प्रदान नहीं किया जा रहा। जबकि बैंक का प्रमुख कार्य ऋण प्रदान करना है। बैंक द्वारा अधिक से अधिक ऋण प्रदान किए जाने से लेनदेन अधिक होगे एवं जनपद की आर्थिक संरचना में मजबूती होगी। रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने कम सीडी रेशियों वाले बैंकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अधिक से अधिक ऋण प्रदान करते हुए सीडी रेशियो बढ़ाया जाय...