बगहा, नवम्बर 20 -- बगहा/वाल्मीकिनगर,नप्र/एप्र। कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ हाउस वायरिंग, पलंबिंग सिलाई वाहन चालक सहित विभिन्न ट्रेनों पर सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। एसएसबी 21वीं वाहिनी में गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ,बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज एवं एसएसबी 21 वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर संवत रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एसएसबी 21वीं वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार व ज़रूरतमंद युवाओं एवं युवतियों हेतु बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण, हाउस वायरिंग, इलेक्ट्रीशियन, कुकिंग प्रशिक्षण,मोटर चालक प्रशिक्षण एवं सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्...