छपरा, अक्टूबर 9 -- छपरा, एक संवाददाता। सारण में बेरोजगार युवा व कामगार मजदूरों का लगातार पलायन बढ़ता जा रहा है।जिले में इनकी एक लंबी फौज है जो रोजगार की तलाश में आए दिन दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक युवा इंटर, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं । इसके अलावा कामगार मजदूर भी रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं। रोजगार के अवसर नहीं मिलने के कारण वे बेंगलुरु,दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, अहमदाबाद, असम कोलकाता समेत कई अन्य राज्यों में काम की तलाश में जा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक युवा और कामगार मजदूर हैं। जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जिले में छोटे-छोटे लघु उद्योग , प्रशिक्षण केंद्र और स्वरोजगार योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो तो पलायन काफी हद तक रुक सकता है। जानकारी के अनुसार ...