गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे मशरूम प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया गया। जेएसएलपीएस सदर गढ़वा के बीपीएम शिवकुमार उपाध्याय, प्रमोद कुमार पांडेय, संस्था के संकाय मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। मौके पर बीपीएम शिवकुमार ने कहा कि आप सभी लोग स्वरोजगार करने के लिए घर से निकल कर प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचे हैं। प्रशिक्षण के दौरान मशरूम संबंधित सभी तरह की जानकारी संस्था की ओर से दी गई है। ट्रेनिंग का लाभ उठाएं। स्वरोजगार के लिए राशि की कमी नही होगी। सरकार की ओर से समूह की महिला को रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। उसके माध्यम से राशि लेकर बड़े पैमाने पर मशरूम उत्पादन कर सकते हैं। जेएसएलपीएस आपको मदद करन...