हल्द्वानी, अगस्त 14 -- हल्द्वानी। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बुधवार को जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी से लगे एमएसएमई भवन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को स्वरोजगार के लिए ऋण और योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। अधिकारियों ने यहां मंत्री के समक्ष कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। मंत्री ने विभागीय कार्यों को सराहा और लंबित कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने रामनगर के विस्तार केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रधान निदेशक दिनेश चन्द्र से प्रशिक्षण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता समेत आदि अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...