एटा, अप्रैल 22 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक कार्यालय मारहरा के सभागार में किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने ग्राम पंचायत प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं क्षेत्र के युवक-युवतियों को योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हर युवा को स्वयं के रोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना चलायी है। हर व्यक्ति को अपना जीवनयापन करने के लिये कुछ न कुछ कार्य करना होता है। जब अपना स्वयं का कोई रोजगार स्थापित कर लेते हैं। लीड बैंक प्रबंधक प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना पहली ऐसी योजना है। कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह योजना मिशन मोड में चलाया जा रहा है। कार्यशाला में सहायक आयुक्त उद्योग अनिल कुमार...