मऊ, अप्रैल 11 -- मऊ। उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत आठवीं पास युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन प्रदान किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य राज्य में सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना कर युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देना है। आवेदन के लिए युवाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी पात्रता और दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य के युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' योजना शुरू की है। जो युवाओं के सशक्तीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना का उद्देश्य अगले 10 वर्षों में 10 लाख सूक्ष्म इकाइयां स्थापित करना है, जिससे हर साल एक लाख शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को वित्त...