बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- स्वरोजगार के लिए मिली आर्थिक मदद, महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर जिले की 41792 जीविका दीदियों के खाते में भेजे गये 10-10 हजार रुपए डीएम ने कहा, महिलाओं होंगी खुशहाल, पलायन भी रूकेगा फोटो 26 शेखपुरा 01 - शहर के टाउन हॉल में शुक्रवार को समारोह में शामिल जीविका दीदियां। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वरोजगार के लिए जीविका से जुड़ीं महिलाओं को 10-10 हजार रुपया दिया जाना क्रांतिकारी कदम है। इससे राज्य व जिले की महिलाओं का आर्थिक विकास होगा। साथ ही पलायन भी रुकेगा। ये बातें डीएम आरिफ अहसन ने शहर के टाउन हॉल में 'बिहार महिला रोजगार योजना समारोह में शुक्रवार को कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं 10 हजार रुपए से रोजगार शुरू करेंगी और उन्हें फिर दो लाख रुपया तक आर्थिद मदद दी जाएगी। जिले में 41792 महिलाओं को उनके खाते में 10-10 हजार...