खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने द्वितीय चरण में स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए उन्हें सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुन:महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये का हस्तांतरण किया गया। सीएम ने डीबीटी के माध्यम से राज्य की स्वयं सहायता समूह से जुडी 25 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेजी। खगड़िया खेल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में डीडीसी अभिषेक पलासिया, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, समेत सैकड़़ों की संख्या में जीविका दीदी ने कार्यक्रम में शिरकत किया। जिले में सभी सातों प्रखंडों के प्रखंड मुख्यालय में, पंचायत स्तर पर जीविका से संबद्ध जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा और जीविका महिला ग्राम संगठन के स्तर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर र...