कटिहार, नवम्बर 20 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि श्रम संसाधन विभाग द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को नियोजन सेवा विस्तार योजना के तहत स्वरोजगार के लिए टूल किट व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को स्टडी किट उपलब्ध कराया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 18 से 40 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को टूल किट सह मार्गदर्शन योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इलेक्ट्रिसियन, मोबाइल रिपेयरिंग फीटर, प्लंबर आदि से संबंधित टूल किट दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड में तीन माह का प्रशिक्षण होना तथा नियोजनालय में कम से कम छह माह पूर्व तक निबंधित होना अनिवार्य होगा। वहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को स्टडी किट दिया जाएगा।...