सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- शिवहर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा शिवहर मंडल कारा के बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की उद्देश्य से आयोजित 12 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। समापन के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ,एलडीएम रवि शंकर प्रसाद, जेल उपाधीक्षक विनोद कुमार, प्रोविजन पदाधिकारी प्रभात कुमार तथा बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के डायरेक्टर पवन कुमार ने बारी-बारी से प्रमाण पत्र प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया। प्रशिक्षण में जेल के 25 बंदियों ने भाग लिया। समापन समारोह में जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि बंदियों को समय-समय पर रोजगार परक प्रशिक्षण दिए जाते हैं। ताकि वे कारा से बाहर जाने के बाद अपना रोजगार धंधा शुरू कर बेहतर जीवन...