बक्सर, जून 3 -- बक्सर। नियोजन सेवा का विस्तार योजना अन्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए निःशुल्क टूल किट उपलब्ध कराया जाना है। यह टूल किट विभिन्न ट्रेडों जिनमें इलेक्ट्रिसियन, फिटर, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीसियन, पलंबर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर, होम अप्लायंस व अन्य में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए संबंधित ट्रेड का टूल किट उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदकों को विहित प्रपत्र में सभी कागजातों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजनालय में आगामी 16 जून तक आवेदन देना होगा। आवेदको द्वारा प्राप्त आवेदन की जांच त्रिसदस्यीय समिति द्वारा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...