लखीमपुरखीरी, जून 4 -- पलियाकलां। खीरी के बलेरा गांव में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने थारू महिलाओं के हाथों की कलाकारी देखी और उनसे संवाद भी किया। राज्यपाल ने महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का मंत्र दिया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने महिलाओं को कई सौगातें दीं। राज्यपाल को अपने बीच पाकर महिलाएं गदगद नजर आईं। थारू बहुल गांव बलेरा पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि दूरस्थ और वनवासी क्षेत्र में बच्चों व महिलाओं के सर्वांगीण विकास के प्रयास देखकर उन्हें प्रसन्नता हो रही है। बचपन से ही बच्चों को पढ़ाई के साथ पेंटिंग, भाषण, गीत-संगीत जैसी रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक है। महिलाओं के लिए पुराने भवन को प्रशिक्षण केंद्र में बदलना एक प्रशंसनीय कदम है। इस केंद्र के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही...