चाईबासा, जून 28 -- चाईबासा। सदर प्रखंड के कमारहातु में झारखंड देंगा अबुआ समिति की ओर से संचालित सिलाई सेंटर का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा ने किया। मंत्री ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ना वर्तमान समय की मांग है। उन्होंने कहा कि देर से ही सही आदिवासी युवा वर्ग स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। इससे अवश्य ही पलायन समस्या पर लगाम लगेगा। विशिष्ट अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम रखने से स्वयं और औरों को रोजगार मिलता है। लिहाजा इस क्षेत्र में कदम रख रहे युवा वर्ग तारीफ के काबिल है। सेंटर के संचालक विमल बिरुवा और सूरजा देवगम ने बताया कि सेंटर में स्पोर्ट्स के अलावा सभी तरह के पोशाक व स्कूली ड्रेस आदि बनाए जाएंगे। सेंटर में बीस उच्च तकनीक की सिलाई मशीन लगाई गई हैं। इसमें पचास ...