मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वसं। पूर्व नगर विकास मंत्री और भाजपा नेता सुरेश कुमार शर्मा सोमवार को वार्ड-49 के बेला, धीरनपट्टी आदि में आयोजित जन संवाद में शामिल हुए। श्याम नंदन सहाय कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर लोगों से चर्चा की। उन्होंने सभी से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया। कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर सहित बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है। स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करना और प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। मौके पर रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू, पीएन सिंह आजाद, भोला चौधरी, तेज नारायण झा, नवीन कुमार, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. मोनालिसा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा...