संभल, नवम्बर 5 -- संभल। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में मंगलवार को विकासखंड रजपुरा के पीएम श्री विद्यालय सैमरी में ग्राम चौपाल 'गाँव की समस्या - गाँव में समाधान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल का मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ग्राम चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, डीआरडीए, पिछड़ा वर्ग कल्याण सहित कई विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री प्रजापति ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे विभागीय स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी लेकर सरकारी लाभों का अधिकतम उपयोग करें। मंत्री ने युवाओं को कौशल विकास व स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान ...