गोंडा, सितम्बर 15 -- गोंडा। जिले मे उद्योग विभाग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि कर्ज की स्वीकृति के बाद राशि दूसरे के खाते में भेज दी गई। इटियाथोक के तीतगांव करुवापारा की निवासी संगीता वर्मा पत्नी वीरेंद्र पटेल ने डीएम प्रियंका निरंजन और क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन बैंक को भेजे पत्र में लिखा है कि वह शिक्षित बेरोजगार महिला है। उन्होंने रोजगार के लिए सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत दोना पत्तल बनाने की मशीन एवं अन्य उपयोगी सामग्रियों के लिए कर्ज लेकर रोजगार शुरू करना चाहती थी। इसके संगीता ने गोंडा शहर की फर्म से कोटेशन बनवाकर बीते अगस्त में इंडियन बैंक मतवरिया के शाखा प्रबंधक को बंद लिफाफा सौंपा था। संगीता का आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने 50 हजार रुपये का सुविधा शुल्क लेकर कर्ज मंजूर किया। आरोप है कि बैंक...