लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पलाश (जेएसएलपीएस), लोहरदगा की ओर से मंगलवार को नया नगर भवन में जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत अतिथियों ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि लोहरदगा जिला में जनजातीय लोगों के उत्थान के लिए कई सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया है। समय-समय पर भी कई कार्य जिला प्रशासन की ओर से किये जाते हैं। जिला प्रशासन हमेशा इनके लिए प्रतिबद्ध है। बीते एक वर्ष में जनजातीय लोगों को आवास, सड़क योजनाओं से आच्छादित किया गया है। आनेवाले समय में भी कई कार्य किये जाएंगे। किसी को रोजगार देने से न सिर्फ उस व्यक्ति का बल्कि...