सोनभद्र, सितम्बर 22 -- आजमगढ़। उप श्रमायुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने एक ई श्रम पोर्टल विकसित किया है। राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ देने के लिए पात्रों का राष्ट्रीय डाटा बेस तैयार कर उन्हें पेंशन लाभ देने जा रही है। ई श्रम पोर्टल पर दुकानदार, खुदरा व्यापारी, रिटेल ट्रेडर्स, स्वरोजगार करने वाले व्यक्ति को जोड़ना है। राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत सीनियर सिटीजन को सामाजिक सुरक्षा के साथ पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत लघु व्यापारी, दुकानदार, ट्रेडर्स, स्वनियोजित दुकान मालिक, खुदरा मालिकों और अन्य व्यापारियों को पंजीयन के पात्र माना गया है। ऐसे लोगों को जिनकी आयु 18-40वर्ष हो और उनकी आय डेढ़ करोड़ से कम हो उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...