समस्तीपुर, जुलाई 3 -- पूसा। कृषिरत महिला आधारित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना एवं यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण पूसा के महमदा में जारी है। समारोह का उद्घाटन परियोजना की मुख्य अन्वेषिका डॉ.संगीता देव ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि मशरूम की खेती एक लाभदायक व्यवसाय है। जिसे कम जगह और लागत में शुरू किया जा सकता है। इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। जरूरत है समूह बनाकर कार्य को गति देने की। इससे उत्पाद का स्थिर बाजार और लाभकारी व्यवसाय के रूप् में यह उभर जायेगा। वैज्ञानिक डॉ.गीतांजलि चौधरी ने कहा कि मशरूम उत्पादन व इससे जुड़ा व्यवसाय आर्थिक रूप् से सशक्त करने में अहम भूमिका निभाता है। जरूरत है इसका प्रशिक्षण ले वैज्ञानिक तरीके से मशरूम का ...