गिरडीह, अक्टूबर 22 -- जमुआ, प्रतिनिधि। ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक उन्नयन के लिए स्वरोजगार ही एक मात्र साधन है। स्वरोजगार अपनाकर महिलाएं आर्थिक रूप से सबल हों। इसके लिए टफकोन ने कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत एक ट्रेनिंग सेंटर और उत्पादन केंद्र मिर्जागंज में खोला जाएगा। उक्त बातें टफकोन के निदेशक सूरज कुमार गुप्ता ने बुधवार को साहू धर्मशाला के सभागार में महिलाओं की कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ साथ युवाओं के लिए रोजगार सृजन और उन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण देना है। कहा कि मेड इन मिर्जागंज के तहत स्थानीय उत्पादों का उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देना भी हमारी प्राथमिकताओं में शुमार है। उन्होंने कहा कि अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, मसाला ग्राइंडर यूनिट की स्थापना, कुकिंग और बे...