धनबाद, मई 10 -- धनबाद/ मुख्य संवाददाता धनबाद जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में 25वीं अंतर विद्यालय स्व. पीएन कपूर अंडर 14 बालक वर्ग वालीबॉल लीग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, स्वामी विवेकानंद स्कूल, बर्ड्स गार्डन, मिशन ऑफ नॉलेज ने अगले चक्र में प्रवेश किया। शनिवार को खेले गए लीग मुकाबले में स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी ने धनबाद सिटी स्कूल भूली को 15-11, 15-12 से, डीएवी बनियाहीर ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल नावाडीह को 15-08, 15-09 से, स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी ने अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा को 15-09, 15-08 से, डीएवी अलकुसा ने श्री चैतन्य स्कूल को 15-11, 15-10 से मिशन का नॉलेज ने डीएवी को, 15-13, 15-12 से स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा ने डीएवी सेकेंडरी स्क...