धनबाद, मई 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता 25वीं अंतर विद्यालय स्व. शिवरानी कपूर अंडर-19 मेमोरियल बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत मंगलवार से हुई। उद्घाटन मुकाबले में सरस्वती स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी ने डीएवी बनियाहीर को, अभया सुंदरी गर्ल्स स्कूल ने सरस्वती विद्या स्कूल चिरकुंडा को, डीएवी बनियाहीर ने इंडियन एंड इंग्लिश स्कूल को, स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी ने अभ्या सुंदरी हाईस्कूल को और डीएवी स्कूल ने सरस्वती विद्या स्कूल को हराया। वॉलीबॉल स्टेडियम में लीग का उद्घाटन जिला वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने स्व. शिवरानी कपूर को श्रद्धांजलि देकर की। रेफरी नीरज कुमार, रोहित मित्तल, यश, गौरव यादव, ऋषि कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...