नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- रिएलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के लेटेस्ट एपिसोड में स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली। बातचीत के दौरान स्वरा ने अपने रिश्ते और शादी पर खुलकर बातें कहीं, जिस पर फहाद का रिएक्शन भी दिलचस्प रहा। दरअसल, फहाद से पूछा गया कि क्या वह चट मंगनी पट ब्याह करके पछता रहे हैं? इस पर स्वरा ने कहा, 'हां।'क्या बोलीं स्वरा? स्वरा भास्कर बोलीं, 'मुझे लगता है कि चट मंगनी पट ब्याह करके फहाद का घाटा हुआ है। इन तीन साल में मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि उसका जो करियर है न, उसके लिए मेरी पर्सनैलिटी बिल्कुल गलत पार्टनर है। ऐसा इसलिए क्योंकि नेताओं को चाहिए चुपचाप रहने और घर पर बैठने वाली पत्नी जो कम दिखे।''ये पागल आदमी है' इस पर फहाद चिढ़ गए। उन्होंने कहा, 'नहीं स्वारा। ये गलत है।' स्वरा ने दोबारा कहा...