नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- स्वरा भास्कर मां बनने के बाद टीवी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। बीते दिनों शो की शूटिंग करने पहुंचे स्टार्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमे स्वरा भास्कर का ड्रेसिंग सेंस ट्रोलर्स के निशाने पर है। अपने कपड़ों की वजह से अक्सर लोगों की खरी खोटी सुनने वाली स्वरा भास्कर ने एक बार फिर कुछ ऐसा पहना कि देखने वाले हैरान रह गए और कुछ यूजर्स ने ड्रेस का जमकर मजाक बनाया। ब्लेजर ड्रेस और नी लेंथ बूट पहने रेडी स्वरा ने लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया था और वो पूरे स्वैग में थीं लेकिन उनका लेटेस्ट लुक फैंस को जरा भी इंप्रेस नहीं कर सका। स्वरा ने अपने लुक्स के वीडियोज इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किए हैं।ब्लेजर ड्रेस में रेडी स्वरा भास्कर पति-पत्नी और पंगा शो की शूटिंग के लिए रेडी स्वरा ने शार्ट ब्लेजर ड्र...