बागपत, सितम्बर 16 -- मेरठ में उत्तर प्रदेश माशिसं (चेतनारायण) की प्रदेशीय कार्यकारिणी ने आगामी शिक्षक निर्वाचन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की। जिसमें मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्वराज पाल दुहूण को संयोजक और प्रदेशीय उपाध्यक्ष रजनीश चौहान को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त संयोजक व सह-संयोजक प्रत्येक जनपद में कार्यकारिणी के साथ एक निर्वाचन संयोजक व एक सह-संयोजक का चयन करेंगे। इसके बाद जनपद अध्यक्ष और मंत्री के सहयोग से ये संयोजक ब्लॉक और बूथ स्तर पर पांच-पांच शिक्षकों को नियुक्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...