जमशेदपुर, फरवरी 15 -- जमशेदपुर। डिमना रोड की शराब दुकान में धमकी देने वाले अपराधी स्वराज गगराई को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई जानकारी मिली है। उसके मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। पुलिस को इस बात की शिकायत मिली है कि स्वराज ने पहले भी शराब दुकानदार को धमकी दी थी। उसके पास से पिस्तौल बरामद की गई है। शुक्रवार की शाम में शराब दुकानदार ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति दुकान में आकर धमकी दे रहा है। ऐन वक्त पर पुलिस पहुंची और उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्तौल मिली। इससे पहले भी स्वराज 12 सितंबर 2023 को शराब दुकान में फायरिंग कर दो लोगों के घायल करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...