सहरसा, जुलाई 12 -- सहरसा। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि संस्था में आयोजित कार्यक्रम में बच्चो ने अपने शानदार प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन स्वरांजलि के संस्थापक डॉ गौतम कुमार सिंह तथा सह संस्थापिका डॉ भारती सिंह के सान्निध्य में हुआ। कृतिका झा मिष्टी, रश्मि, सुषमा, राज लक्ष्मी और नाव्या ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम में स्मृति सिंह, श्रेया, अदिति, डोली, दीक्षा झा, शाम्भवी, आकांक्षा, रश्मि ठाकुर, अवनी आन्या, तनिषी, रिया, साक्षी, ईशिका, प्रीति, परी, सोनाक्षी, पवित्रा, अनन्या, नैना, शिवानी, आरोही, शान्वी, शंकर पावन, मन्नू, अभिषेक सिंह, गणेश सुतिहार, ईशान गढवाल, शास्वत, रंजन ओम तथा कृपा सागर ने संगीत प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में डॉ आर्य सिंधु, स्वाति सिंह ...