नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को राष्ट्र सेविका समिति ने भगिनी निवेदिता जयंती वर्ष पर स्वरचित कविता पाठन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एकल गित गायन से हुआ। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न सामाजिक व ऐतिहासिक विषयों पर प्रस्तुतियां दी और वातावरण को प्रेरणादायी बनाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथागत सुमन दूसरा स्थान तनूजा और तीसरा स्थान शिवा पांडे को मिला। इस मौके पर चंद्रभानु, बृजनंदन किशोर पचौरी, अनु बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...