देवरिया, मार्च 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन शिविर स्थल डुमरी में शिविरार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इसमें शिविरार्थियों ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर व हेलमेट लगाकर चलाने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानें, बाईं ओर गाड़ी चलाने, ज्यादा स्पीड में गाड़ी न चलाने जैसे यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डा. मनमोहन सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप जलाकर किया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डा. बशिष्ठ कुशवाहा, डा. भुवनेश्वर शरण मिश्र, डॉ संदीप कुमार सोनकर, डॉ कविता मिश्रा तथा शिविरार्थी पायल,निशा, सपना, आंचल, तनु, खुशी, शिल्पा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...