बलिया, जून 1 -- बलिया, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) एवं घोष वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों ने रविवार को पूर्ण गणवेश में चितबड़ागांव नगर में पथ संचलन निकाला। राष्ट्रभक्ति का भाव संजोकर कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवक शिक्षार्थियों ने पथ संचलन से सामूहिक एकता और अनुशासन के साथ ही सामूहिकता का संदेश दिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल से शुरू हुआ पथ संचलन नरहीं- बलिया तिराहा, चितबड़ागांव बाजार व अन्य मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस स्कूल पहुंचा। घोष की मनमोहक धुन पर कदम से कदम मिलाकर चलते हुए स्वयंसेवकों का उत्साह व देशभक्ति देखने वालों में उत्साह का संचार कर रही थी। पथ-संचलन के मार्ग में स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुए लोगों ने पुष्प-वर्षा के साथ स्वागत किया। बता दें कि...