मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- मीरापुर। साहब सिंह डिग्री कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को घर -घर जाकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने प्रौढ़ महिलाओं को अक्षर ज्ञान कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने गांव तुलहेड़ी में घर घर जाकर शिक्षा के प्रति अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व समझाया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षित बनने के प्रति जागरूक किया।दूसरे सत्र में स्वयं सेवकों ने घरेलू हिंसा विषय पर गोष्ठी आयोजित कर ग्रामीणों को घरेलू हिंसा से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया।स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को बताया कि घरे...