हाथरस, नवम्बर 21 -- सादाबाद। राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा में शुकवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा पॉलीथिन एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली निकालकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मृदुला गौतम द्वारा किए गए दीप प्रज्वलन के साथ हुई। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया तथा लोगों को पॉलीथिन से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा अग्रवाल ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज वैश्विक समस्या बन चुकी है और इसका समाधान जनभागीदारी से ही संभव है। शिविर में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर पॉलीथिन एवं प्लास्टिक हटाकर महाविद्यालय परिसर की ...