टिहरी, अक्टूबर 13 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आरएसएस के स्वयं सेवकों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग स्थित तीन धारा मार्केट में राष्ट्रीय पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। इस मौके पर स्वयं सेवकों ने राष्ट्र को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने का आव्हान किया। सोमवार को आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर संघ के देवप्रयाग जिला स्थित डोबरी मंडल के स्वयं सेवकों के साथ मुख्य वक्ता महेंद्र बंगवाल, सह जिला कार्यवाह शरत तड़ियाल , जिला प्रचारक सन्तोष पंत , राकेश , सन्य कुकसाल आदि ने इसमें प्रतिभाग किया। जिला कार्यवाह महेंद्र बंगवाल ने शताब्दी वर्ष पर संघ की सौ वर्ष की लम्बी यात्रा में समाज को संगठित करने के संकल्प को दोहराया। साथ ही हर स्वयंसेवक से पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य , जलवायु व पर्यावरण संरक...