गाजीपुर, अक्टूबर 8 -- गाजीपुर (पतार)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाये जा रहे शताब्दी समारोह के दौरान लठ्ठूडीह- दुबिहां मोड़ पर शस्त्र पूजन व पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान बौद्धिक देते हुए जिले के सह व्यवस्था प्रमुख नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विकट से विकट परिस्थिति में भी संघ राष्ट्र धर्म का निर्वहन करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देता है तथा सेवा व समर्पण के भाव से कार्य करते हुए संघ राष्ट्र को नई दिशा देने का कार्य करता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत के लोगों को भारत के लिए कार्य करना चाहिए। हमें वह कार्य करना चाहिए जिससे हमारा राष्ट्र व समाज मजबूत हो। संघ हमें एकता में बांधे रखता है तथा एकता का मंत्र सीखना है, शास्त्रों में कहा गया है कलयुगे के संघे शक्ति। संघ एकता में विश्वास रखता है, हि...