शामली, मार्च 8 -- शहर के आरके पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की थीम स्वच्छता एवं अनुशासन रही। जिसमें स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा छात्र जीवन में अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रफ़ेसर आरपी सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. रोहित राणा के कर-कमलों द्वारा किया गया। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया, जिससे उनमें नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ। पूर्व प्रफ़ेसर आरपी सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विस्तारपूर्वक बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के जीवन में कैसे सकारात्मक बदलाव ला सकती है। उन्होंने छात्र जीवन में स्वच्छता एवं अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये दोनों न के...