किशनगंज, जून 12 -- किशनगंज, संवाददाता । महिला संवाद कार्यक्रम में बहादुरगंज प्रखंड के डोहर पंचायत की अजिला बेगम ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जसमीन जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर स्वरोजगार ( किराना दुकान ) कर रहे हैं। बटाई पर जमीन लेकर खेती-बाड़ी भी कर रहे हैं। इसकी आमदनी से घर परिवार चला रहे हैं। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है। अब दूसरों पर जीवन निर्भर नहीं है। स्वयं सहायता समूह से हम महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबित होने में मदद मिल रही है। अपना काम है। सम्मान के साथ जीवन जी रहे हैं। वहीं, ़डोहर पंचायत की रोबिना बेगम ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे चंपा जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हैं। दुकान से अच्छी आमदनी हो जाती है। बच्चों को पढ़ा रहे हैं। जीवन स्तर पहले से बेहतर हुआ है। महिलाए...