बक्सर, अक्टूबर 3 -- सशक्त नगर भवन में जीविका को लेकर हुआ कार्यक्रम, डीएम, डीडीसी हुए थे शामिल अब तक 1 लाख 14 हजार 948 महिलाओं के खाता में भेजी जा चुकी है राशि फोटो संख्या 42 कैप्सन- शुक्रवार को सदर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती जीविका से जुड़ी महिलाएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में जीविकाकर्मी व कैडर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। जीविका से जुड़ी दीदियां अपनी कुशलता से आर्थिक से मजबूत कर रही है। इन जीविका दीदियों को सरकार की ओर सभी आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक काफी संख्या में महिलाओं का पंजीकरण कर उन्हें योजना से जोड़ा गया है। जिला जीविका समुह से जुड़ी जीविका दीदियों को पहले चरण में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 90818 महिलाओं को 90 करोड़ 81 लाख 80 हजार रुपये उनके बैंक खाता में ऑन लाइन माध्यम से भेजा जा चुका ...