बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- खंड विकास सभागार में समूह ड्रेस सखी कोड एवं पोषण माह के अंतर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि वेदराम कालेज की निदेशक एवं समाजसेविका राखी नागर ने समूह सखियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने का एक बड़ा माध्यम है। कहा कि आज भारत 2047 तक विकसित होने की दिशा में चल रहा है। विशिष्ट अतिथि बुलंदशहर नगर पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा कि देश की महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाएं संचालित कर रखी हैं। इससे पूर्व ब्लाक परिसर में बने आगुंतक स्थल का मुख्य अतिथि राखी नागर, चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल व ब्लाक प्रमुख नेहा यादव ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। ब्लाक प्रमुख नेहा यादव, डा.शोभा आनंद,...