बेगुसराय, जून 18 -- बलिया, एक संवाददाता। सहकार से समृद्धि के तहत महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दी बेगूसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बलिया शाखा के द्वारा गुंजन जीविका स्वयं सहायता समूह एवं भवानी जीविका स्वयं सहायता समूह के बीच ऋण वितरण किया गया। ऋण के रूप में बुधवार को दोनों समूह गुंजन जीविका स्वयं सहायता समूह नुरजमापुर को एक लाख पचास हजार एवं भवानी जीविका स्वयं सहायता समूह को भी एक लाख पचास हजार रूपए ऋण देकर सहकारिता बैक ने शुरुआत की। शाखा प्रबंधक मिथलेश तिवारी ने बताया की बेगूसराय सहकारिता बैंक का यह बलिया शाखा से जीविका समूह को ऋण देने की शुरुआत की गई है। आने वाले दिनों में सहकारिता बैंक बेगूसराय के सभी शाखा के जीविका समूह को ऋण प्रदान करेगा। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड आभा कुमारी, बीपीएम राजीव कुमार, शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार तिवारी, सहकारि...