औरंगाबाद, जनवरी 29 -- स्वयं सहायता समूह के तहत जिले की 71134 जीविका दीदियां बनी लखपति बनाई गई है। यह जानकारी बुधवार को कलक्ट्रेट में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में जीविका डीपीएम ने दी। बैठक की अध्यक्षता सांसद अभय कुशवाहा ने की। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पौधा देकर सांसद का स्वागत किया। डीपीएम ने बताया कि जिले में 24651 स्वयं सहायता समूह संचालित है। जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन के लिए रोजगार मुहैया कराया गया है। लखपति दीदियों की मासिक आय 8 से 9 हजार रुपए है। इसकी अतिरिक्त दीदियों को बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं किराना दुकान खुलवाकर रोजगार दिया गया है। सांसद के अलावा सदर विधायक सदर आनंद शंकर सिंह, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार यादव, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार आदि बैठक में मौजूद थ...