प्रयागराज, जुलाई 16 -- स्वयं सहायता समूह की 80 महिलाओं को डिजिटल लेनदेन और वित्तीय प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। विकास भवन में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में चाका, सोरांव, कौड़िहार और बहादुरपुर ब्लॉक की महिलाओं को आईआईटी (नई दिल्ली) के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। बुधवार को कार्यशाला के समापन के बाद मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल लेनदेन और वित्तीय प्रबंधन के साथ व्यावसायिक कौशल में भी सशक्त बनाना है। महिलाओं को बुक कीपिंग, डिजिटल मार्केट प्लेस के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि किस प्रकार ऑनलाइन के बाजार में अपने उत्पादों को सूचीबद्ध किया जा सकता है। महिलाओं को प्रशिक्षण देने वाले आईआईटी के प्रोफेसर गौरव द्विवेदी ने कहा कि प्रशिक्षण का मतलब सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल...