कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत मंझनपुर विधानसभा के अषाढ़ा गांव में जागरूकता और फॉर्म भरवाने का विशेष अभियान चलाया गया। तमन्ना आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष परवीन बानो ने बूथ संख्या 132 और 133 पर बीते 19 दिनों में लगभग 350 ग्रामीणों के एसआईआर प्रपत्र भरवाए। अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत अषाढ़ा के निवासियों को एसआईआर कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराना और पात्र लोगों का नाम शुद्ध एवं अद्यतन रूप से मतदाता सूची में दर्ज कराने में सहयोग देना है। परवीन बानो ने बताया कि समूह की महिलाओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और उन्हें फॉर्म भरने में प्रत्यक्ष सहायता भी प्रदान किया। फॉर्म भरने के दौरान एक प्रमुख समस्या यह सामने आई ...