कोटद्वार, अगस्त 30 -- नगर निगम महापौर शैलेंद्र सिंह रावत एवं नगर आयुक्त पी एल शाह की अध्यक्षता में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को स्वच्छता से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी गई। महिलाओं को सोर्स सेग्रीगेशन के बारे में पीपीटी द्वारा समझाया गया तथा महिला द्वारा किस प्रकार अपने समूह के माध्यम से घर-घर से सोर्स सेग्रीगेशन एवं डोर टू डोर कूड़ा चार्ज कलेक्शन तथा हाउस टैक्स वसूली का पूरा कलेक्शन कैसे करें सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही जो समूह स्वच्छता रैंक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें राष्ट्रीय पर्व जैसे महिला दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व गांधी जयंती आदि राष्ट्रीय पर्व पर प्...