अमरोहा, मई 30 -- सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की कार्यशाला हुई। महिलाएं मशरूम की खेती, पशुपालन, सिलाई,कढ़ाई, बुनाई समेत अन्य व्यवसाय के जरिए कैसे अपनी आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनें, विचार किया गया। सीडीओ ने कहा कि ऐसा उत्पाद तैयार करें, जिसकी मांग जिले से दूर हर स्तर पर हो। गांवों में रोजमर्रा की वस्तुओं की खासी मांग रहती है। डेयरी उत्पाद के तहत दूध, दही मट्ठा, घी, पनीर बनाकर बेचा जा सकता है। समूह की महिलाएं विभिन्न ब्रांड के लिए काम करें। गुणवत्ता और शुद्धता पर ध्यान देकर अच्छी पैकेजिंग करें। चाय समोसा, पकौड़े हर व्यक्ति, हर क्षेत्र की मांग हैं, इससे संबंधित कार्य समूह की महिलाएं करें। कार्यालय...