एटा, मई 6 -- स्वम सहायता समूह की महिलाओं को गोबर से विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान व मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे समूह की महिलाएं और अधिक आत्मनिर्भर बनने के साथ ही आर्थिक रुप से समृद्ध भी बन सकें। मंगलवार को सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि शासनादेश के अनुसार स्वम सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए उन्हें गोबर से विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण गोबर से भगवान की बेहद आकर्षक व फैंसी मूर्तियां, सजावटी सामान, दीये, अगरबत्ती, धूपबत्ती बनाने समेत कुल 102 प्रकार के सामान बनाने का दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूह की उन महिलाओं को दिया जाएगा जो इस कार्य को करने में रुचि रखती हैं और संबंधित गोशाला के ...