भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अब शहर के वार्ड संख्या 4 में स्वयं सहायता समूह (एसएसजी) की महिलाएं घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगी। इस पायलट प्रोजेक्ट को शनिवार को मेयर के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान विधिवत स्वीकृति मिल गई। यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय महिलाओं को सशक्त कर सामुदायिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस बैठक में नगर आयुक्त, सभी उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सशक्त स्थायी समिति सदस्यगण, पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि और निगम के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वार्ड संख्या 4 के निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण पहल में सहयोग करें। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने बताया कि यह परियोजना सीधे घरों से कचरा एकत्र करने, नागरिकों में गीले और सूखे कचरे को अलग करने के प्रति जागरूक...