बस्ती, अगस्त 6 -- सल्टौआ। बाबा आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह ककरहिया गांव की ओर से सल्टौआ स्थित ब्लाक परिसर में कैंटीन का उद्घाटन किया गया। इस कैंटीन का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान दुष्यंत विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार की योजना से महिलाएं स्वरोजगार पा रही हैं। जिससे महिलाओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है। स्वयं सहायता समूह योजना के माध्यम से लोगों की आर्थिक तरक्की हो रही है। सरकार की यह योजना एक मील का पत्थर साबित हो रही है। ब्लाक मैनेजर अजय शुक्ल ने बताया कि विकास खंड में कई समूहों का संचालन हो रहा है। सरकार के कई योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं रोजगार कर रही हैं। इस कार्यक्रम के दौरान एडीओ (आईएसबी) अरविंद चौधरी, संचालिका ममता देवी, राम नेवास गिरी, ओपी शुक्ल, विजय चंद सिंह, प्रमोद चौधरी, रबिं...